Jabalpur News: गोल्ड जिम में एक्सरसाइज कर रहे युवक की मौत आज सुबह की घटना, हार्ट अटैक बताई जा रही वजह

Jabalpur News: The death of a young man exercising in Gold Gym happened this morning, heart attack is being said to be the reason

Jabalpur News: गोल्ड जिम में एक्सरसाइज कर रहे युवक की मौत  आज सुबह की घटना, हार्ट अटैक बताई जा रही वजह

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। जिम में एक्सरसाइज करते वक्त या सामान्य दिनचर्या के दौरान हार्ट अटैक आने घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं। आज शहर के गोरखपुर थाना अंतर्गत गोल्ड जिम में एकसरसाइज करते वक्त एक व्यक्ति की मौत हो गई। उनको हार्ट अटैक आया था। उसे अस्पतला ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 घटना आज सुबह की है,बताया जा रहा है कि यतीश सिंघई (52) फिटनेस को लेकर काफी फ्रीकमंद थे। उसका परिवार कारोबारी है। जिम के स्टॉफ ने बताया कि रोज की तरह आज शुक्रवार को करीब 6 बजे यतीश एक्ससाइज करने पहुंचे थे। कुछ देर एक्सरसाइज करने के बाद सुबह 6.45 के आसपास अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी।

तत्काल ही उन्हें नजदीक के भंडारी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने जांच के उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना से जिम में एक्सरसाइज करने वाले यतीश अन्य साथी स्तब्ध रह गए। चिकित्सकों के मुताबिक यतीश को दिल का दौरा (हार्टअटैक) आया था।

इस बारे में वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों का कहना है कि हार्ट अटैक आने की कोई एक वजह नहीं होती। मौत की वजह काफी हद तक एक्टिव न होना भी है। इसके अलावा देर रात तक जागना और जल्दी उठना, डाइट फालो न करना, नशा करना जैसे कई कारण हार्ट अटैक के लिए जिम्मेदार हैं। इसके अलावा जिनको कोरोना हुआ, उन्हें एहतियात की जरूरत है।

देखिए सीसीटीवी फुटेज -

https://www.instagram.com/reel/DIlo2jwhE7A/?igsh=MTB2aTNjZHMzamJ5ZQ==